पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती पर किसानों की आय बढ़ाने के लिए गोष्ठी

59

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा—पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व: अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु तथा कृषको की आय बढ़ाने एवं उसके सतत कल्याण के संकल्प की पूर्ति के संबंध में आज बाँदा डिस्टिक कॉपरेटिव बैंक बाँदा की शाखाओं एवं समितियों में 24 गोष्ठियों का आयोजन किया गया जिसमें सहकारी समितियों के सदस्यों द्वारा अपनी सहभागिता भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उदबोधन को लाईव प्रसारण के माध्यम से सुना, साथ ही आज भारत के प्रधानमंत्री जी द्वारा किसान सम्मान निधि के रूप जो धनराशि अवमुक्त की गई है उनमें से 6054 कृषको को जिनके खाते इस बैंक में खुले है कि धनराशि एक करोड़ इक्कीस लाख रुपया खातों में जमा हो गया है ।उक्त जानकारी बैक के सभापति बद्री विशाल त्रिपाठी द्वारा देते हुए सहकारिता के इस कार्यक्रम में आये कृषको एवं सहकारी समितियों के प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों तथा सहकारिता क्षेत्र के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए अनुरोध किया गया कि सहकारिता के क्षेत्र में इसी तरह से अपनी सहभागिता देते हुए सहकारिता को उन्नति के शिखर पर ले जाने हेतु सहयोग करते रहे । इनके द्वारा बताया गया कि सहकारिता की अन्य संस्थायें डीसीडीएफ बाँदा एवं चित्रकूट, उपभोक्ता भण्डार बाँदा,पीसीएफ बाँदा एवं चित्रकूट उक्त कार्यक्रम कर प्रधानमंत्री का लाईव संबोधन भी दिखवाया गया ।

59 views
Click