पूर्व प्रधान मनीष के भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा

1458

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी– कोतवाली थाना शिवरतन गंज की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इन्हौना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बीते दिन बृहस्पतिवार शाम को मछली पकड़ने के बहाने से बुलाकर ले जाने के बाद उसके कुछ देर बाद उसे मृत अवस्था में उसके घर छोड़ गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जिजौली में बीते दिन शाम को पूर्व प्रधान मनीष रावत के भाई रिंकू गांव निवासी राम धीरज पासी को उसके घर से मछली पकड़ने के बहाने से मोटरसाइकिल से ले गए। उसके कुछ देर बाद राम धीरज पासी को चार पहिया वाहन से मृत अवस्था में उसके घर छोड़ गए। जिस वक्त मृतक को उसके घर से ले गए व छोड़ने तक उसके घर में मृतक की बीवी सहित दो छोटी बहनें मौजूद थी। माता पिता उसके ननिहाल गए हुए थे। मृतक के पिता धर्मराज पासी की तहरीर पर शिवरतनगंज पुलिस ने रिंकू पुत्र सुंदरलाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर अपने कब्जे में लिया और शव विच्छेदन गृह भेज दिया है मृतक अपने पीछे तीन मासूम बच्चों को छोड़ गया है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही सूचना पर चौकी प्रभारी अवनीश कुमार चौहान थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार के सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क करना चाहा तो फोन बंद बता रहा था।

1.5K views
Click