बेलाताल ( महोबा )
अकौना ग्राम प्रधान की आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों द्वारा अकौनी गांव में दिनदहाडे सरिया , लाठी व गोली मारकर नृशंसतापूर्ण हत्या में देर रात अजनर थाना में पूर्व प्रधान सुखराम , उसके बेटे बृजेन्द्र व तीन भाईयों कालीचरन उर्फ कल्लू , लोचन व बृजमोहन समेत 9 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है . इसके अलावा सुखराम का भतीजा गंगाचरन , राजेन्द्र , जयसिंह सभी अकौनी निवासी के अलावा कल्लू पुत्र श्यामलाल निवासी बिलरही थाना श्रीनगर के विरुद्ध धारा 147 , 148 , 149 , 302 , 404 , 504 , 506 के तहत ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा के बेटे मदन कुशवाहा की तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया .
नवागंतुक थानाध्यक्ष शशि कुमार पांडे के अनुसार सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है . उनके अनुसार शीघ्र ही आरोपी गिरफ्त में होंगे .