पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा ब्राह्मणों के प्रति कूट कूट कर भरा है ज़हर:अवधेश चंद्र शर्मा

21031

ब्राह्मणो से कितनी नफरत है पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ये कोई और नहीं बल्कि भाजपा नेता अवधेश चंद्र शर्मा का कहना है की जब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब अवनीश अवस्थी ईमानदार थे उनको महत्वपूर्ण पदों पर आसीन किया गया था जब यू पी पी सी यल के चेयरमैन थे अवनीश अवस्थी तब बात क्यों बिगड़ी अवधेश शर्मा ने बताया कि उस समय अखिलेश यादव के करीबी ठेकदारों का कागजों पर ट्रांसफार्मर बनाने का काम चल रहा था कागजों पर भुगतान करने के लिए अवनीश अवस्थी पर दबाव बनाया गया जब भुगतान नहीं हुआ तो रातों-रात अवनीश अवस्थी को उस पद से हटा दिया गया

वैसे वर्तमान समय में अवनीश अवस्थी  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सलाहकार हैं

अवधेश चंद्र शर्मा का कहना था की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बौखला कर अवनीश अवस्थी के ऊपर तंज़ कस रहे हैं अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं इससे साफ जाहिर हो रहा है कि इनको सत्ता नसीब होने वाली नहीं है इनकी सरकार में ही अवनीश अवस्थी विभिन्न उच्च पदों पर आसीन होकर बेहतर सेवा किये है यह पूरा प्रदेश जानता है

जो इनके अंदर ब्राह्मणों के प्रति जहर भरा था उसको मीडिया के सामने बोल रहे हैं आने वाले चुनाव के समय में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है
जैसे प्रतापगढ़ जिले के रेडी में चुनावी जन सभा में अखिलेश यादव कुंडा में कुंड़ी लगवा रहे थे

कुछ नहीं कर पाये उसका जनता जनार्दन मतदाता ने करारा जबाब दे दिया है वैसे ही बिधान सभा चुनाव में प्रदेश की जनता जनार्दन इनको ऐसा करारा जबाब देगी कि इनको ढूंढे गली नहीं मिलेगी सत्ता की मंजिल अब इनके लिए आसान नहीं है कि दूबारा इनको उत्तर प्रदेश की कुर्सी मिले
आपको बताते चले भाजपा शासनकाल में अवनीश अवस्थी के पास प्रमुख सचिव गृह एवं गोपन तथा पर्यटन मुख्यमंत्री सूचना जैसे विभिन्न पदों पर रहकर बुंदेलखंड पूर्वांचल आदि एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया था और इसी बिधान सभा में सपाइयों ने आई ए यस अवनीश अवस्थी को उत्तर प्रदेश के बिकास हेतु बिकास पुरुष कहा था आज बौखलाहट में अखिलेश यादव ने आई ए एस अवनीश अवस्थी एवं आई ए एस कौशिक के ऊपर आरोप लगाया कि मुझे टोंटी चोर भाजपाइयों के इशारे पर अवनीश अवस्थी एवं कौशिक ने समाचारपत्र के माध्यम से मुझे टोंटी चोर की उपाधि दी है जबकि अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री आवास छोड़ने के बाद टायल एवं संगमरमर की दीवाले तोड़ी हुई पाई गई थीं परिसर के अंदर आवास की टोंटियां गायब मिलीं थीं यह मामला संपूर्ण उत्तर प्रदेश की जनता जनार्दन जानती है ऐसा कहना अवधेश चंद्र शर्मा का था


अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

21K views
Click