पे॑शन की मांग को लेकर दिल्ली गए रेल कर्मचारी

1447

रायबरेली।  लालगंज (रायबरेली)उॅचाहार (दिल्ली मेल) से रेल कोच मेन्स कांग्रेस के महासचिव नैब सिंह के नेतृत्व में आरेडिका के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान में ओल्ड पेशन के लिए भारत सरकार को नींद से जगाने के लिए प्रस्थान किया।

इसमें मुख्य रूप से मेंन्स कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ,मनोज यादव, मोहम्मद अहसान,जे पी सिंह,सी पी सिंह, प्रभात कुमार, कादिर, भगवान् मीना, राजेश मीना,रोहित रंजन, विनोद कुमार, राहुल कुमार, जिन्तेद्र कुमार, रोहित कुमार, राजपाल सिंह , सतोष कुमार(कोषाध्यक्ष), सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के रामलीला मैदान के लिए प्रस्थान किया।

  • संदीप कुमार फिजा
1.4K views
Click