रिपोर्ट- संदीप कुमार
लालगंज रायबरेली। लालगंज सर्किल के थाना गुरुबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तो को दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्त प्रमोद यादव
पुत्र राज बहादुर यादव निवासी पूरे लालजी का पुरवा मजरे सुल्तानपुर खेड़ा गुरुबक्शगंज व दूसरा मनोज कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी सुल्तानपुर खेड़ा गुरुबक्शगंज के पास से 22.00 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका, एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 12 बोर व एक मोटर साइकिल (हीरो हाण्डा सीडी डीलक्स) नं.यूपी-33,एन-448 बरामद की गई। दोनों को थाना क्षेत्र के बदई का पुरवा मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या-62/2021 धारा-8/15 एनडीपीएस अधिनियम (बनाम प्रमोद यादव व मनोज कुमार) व 63/2021 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम (बनाम प्रमोद यादव)
के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।


