प्रमुख सचिव नियोजन तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन ने इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का किया औचक निरीक्षण

2308

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा— प्रमुख सचिव नियोजन तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग, उ0प्र0शासन/नोडल अधिकारी आमोद कुमार, आई0ए0एस0, द्वारा जनपद में करोना के संक्रमण के बचाव और रोकथाम के लिए स्थापित किए गए इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, बांदा का रात में 07ः30 बजे औचक निरीक्षण किया गया प्रमुख सचिव के औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बांदा आनन्द कुमार सिंह साथ रहे ।

औचक निरीक्षण के समय तीसरी पाली कार्य कर रही थी। उल्लेखनीय है कि जनपद में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड-19 मांड और कंट्रोल सेंटर 24 घंटे कार्य करता है। 24 घंटे को तीन पालियों में बांटा गया है और निरीक्षण के समय रात्रि की पारी कार्य कर रही थी।
तीसरी पाली में हेल्प डेस्क से संबंधित कार्मिकों से प्रमुख सचिव द्वारा उनके पास आई फोनकॉल के संबंध में पूर्ण विवरण प्राप्त किया और हेल्पडेस्क ने उनका निस्तारण किस प्रकार किया इसकी गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने हेल्प डेस्क के कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक आई हुई कॉल को अभिलेख में आवश्यक रूप से दर्ज करें और आई0सी0सी0सी0 के प्रभारी अधिकारी के संज्ञान में निस्तारण को जरूर लाएं।
प्रमुख सचिव द्वारा स्वयं दस समर्पित टेलीफोन में दो टेलीफोन पर अपने मोबाइल से फोन करके कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्मिक से दूरभाष पर वार्ता करने के पश्चात प्रमुख सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि संदर्भित कॉल के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख सचिव को अवगत कराया कि पूरे जनपद के समस्त 650 राजस्व गांव को लेकर एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। जिससे तत्काल ज्ञात किया जा सकता है कि किस विकासखंड के किस पंचायत के राजस्व गांव में कितने लोग संक्रमित हैं और उनका क्या-क्या विवरण है। प्रमुख सचिव द्वारा कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया गया।
प्रमख सचिव द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निगरानी समितियों से भी वार्ता कर लिया जाए कि क्या उनके पास पर्याप्त मात्रा में दवाओं की सीट उपलब्ध हो गई है अथवा नहीं ? यदि कहीं और दवाओं की आवश्यकता हो तो तत्काल जनपद को अवगत कराएं और जनपद से तत्काल वहां दवाओं की आपूर्ति की जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बांदा आनन्द कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी आई0सी0सी0सी0 हरिश्चन्द्र वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0एन0डी0शर्मा, डिप्टी कमिश्नर एन0आर0एल0एम0 के0के0पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एस0के0बघेल उपस्थित रहें ।

2.3K views
Click