बस का टायर फटने से हुए बस हादसे में 10 यात्री घायल

2717


मौदहा थाना क्षेत्र के ग्राम जिगनौडा के पास बस का फटा अगला टायर पलटी बस।गौरतलब हो कि महोबा जनपद खन्ना थाना क्षेत्र के गहबरा चौकी से प्राइवेट बस सुबह नौ बजे हमीरपुर के ग्राम रीवन,करहिया,खण्डेह,फत्तेपुरवा, गुसियारी ,इचौली,जिगनौडा होते हुए बाँदा जाती है ।प्रतिदिन की भांति आज भी सुबह अपने तय समय पर गहबरा से चली थी जो ग्राम जिगनौडा के एक किमी दूर निकलते ही बस का अगले पहिये का टायर फट गया जिससे अनियंत्रित होकर बस खाई में जा गिरी जहां सवारियो में चीख़ पुकार मच गई ।वही खेतो की रखवाली कर रहे किसानों ने फोन से बस पलटने की सूचना इचौली निवासी जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि विपिन पाण्डे को दी ।जो मौके पर पहुंच कर देखा तो घायल सवारियों में चीख पुकार मची है।उसने आनन फानन में अपनी स्कार्पियो गाड़ी में घायल यात्रियों बहोरी वर्मा,सन्तराम, नीरज नाई, केसर देवी,राममिलन करहिया, झुँन्नी राममनोहर, मुन्नीलाल आदि को सदर अस्पताल बाँदा पहुचाया व एम्बुलेंस को फ़ोनकिया जिससे आधे घंटे बाद एम्बुलेंस आयी और बाकी घायलों को अस्पताल ले गई।
बताते चले कि मण्डल मुख्यालय तक पहुंचने के लिए मौदहा तहसील क्षेत्र के गावो में एक भी रोडवेज बस नही चलती है ।डग्गामार वाहन जहाँ मनमानी किराया वसूलते हैं वही खटारा वाहन में यात्रा कर अपनी जानजोखिम में डालकर चलने को मजबूर हैं क्षेत्र के लोग।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

2.7K views
Click