प्रीति के परिजनों से मिलने पहुंचा बसपा प्रतिनिधि मंडल

2917

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

बेलाताल ( महोबा )
बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर पूर्व मंत्री गया चरण दिनकर के नेतृत्व में बसपाईयों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रीति के परिजनों से मिलने पहुंचा . उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों एवं दलितों को भाजपा सरकार में न्याय नहीं मिल रहा है .
गौरतलब है कि ग्राम के करैरापुरा मोहल्ला निवासी अशोकरानी कोरी की 16 वर्षीय बेटी प्रीति का शव छैमाही माता मंदिर के निकट गत 16 जनवरी को पेड पर लटका मिला था . प्रीति की मां ने मोहल्ले के तीन युवकों पर बलात्कार के बाद हत्या करने की तहरीर पुलिस को दी थी . जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों नवयुवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था .
घटना के लगभग दस दिन बाद बसपा का प्रतिनिधिमंडल प्रीति के परिजनों से उनके घर जाकर मिला . प्रतिनिधिमंडल में बसपा मण्डल प्रभारी लालाराम अहिरवार व डॉ मधुसूदन कुशवाहा , लल्लू निषाद मण्डल अध्यक्ष , जिलाध्यक्ष गंगादीन अहिरवार , किशन कुशवाहा विधानसभा अध्यक्ष , सोहन कुशवाहा , ज्ञानेन्द्र तिवारी रामशरण व्यास , अनंत कुमार अहिरवार , गोपी , प्रबल बौद्ध सहित तमाम बसपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

2.9K views
Click