फूड विभाग ने नकली दूषित पनीर बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

7954

सलोन,रायबरेली।थाना क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में एक फैक्ट्री के अंदर से नकली दूषित पनीर बरामद किया है। टीम ने मौके से पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं।जबकि लगभग तीन कुंतल दूषित पनीर को नष्ट कराया गया है।एक वर्ष पूर्व भी इसी फैक्ट्री में
नकली पनीर की शिकायत पर सीओ प्रदीप कुमार ने बड़ी कार्यवाही की थी।
कोतवाली क्षेत्र के बड़ा घोषी का पुरवा मजरे ख्वाजापुर गांव में दूषित और मिलावटी पनीर बनाये जाने की शिकायत जिला प्रशासन को की गई थी।जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कंचन तिवारी ने स्थानीय पुलिस टीम के साथ पनीर फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए फैक्ट्री से 280 कुंतल दूषित पनीर बरामद किया है।
वही पनीर फैक्ट्री में छापेमारी की खबर पर क्षेत्र के जिन दुकानों पर फैक्ट्री से पनीर सप्लाई की गई थी उन व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।वही खाद्य विभाग की टीम ने दो दिनों तक फैक्ट्री की सघन जांच पड़ताल करते हुए पकड़ी गई दूषित पनीर को एक खेत मे लेजाकर नष्ट करा दिया है।जबकि पनीर के सैम्पल लेकर उन्हें लैब भेज दिया है।ऑपरेशन की इंचार्ज एफएसओ कंचन तिवारी ने बताया कि संचालक मोहम्मद शाहिद बड़ा घोषी का पुरवा की पनीर फैक्ट्री में छापेमारी की गई थी। इस कार्यवाही में पुलिस के साथ सदर एफएसओ सौरभ उत्तम भी मौजूद थे।पकड़ी गई पनीर अन हाइजेनिक थी।जिसे नष्ट कराकर फैक्ट्री संचालन पर रोक लगाई गई है।

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

वही पनीर फैक्ट्री संचालक शाबिर ने तीन लोगों के विरुद्ध रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया है।कोतवाल राघवन कुमार सिंह ने बताया कि प्रशांत तिवारी,नबी बक्स समेत तीन लोगों के विरुद्ध आरोपी ने रंगदारी की तहरीर सौंपी है।जिसमे उसने आरोप लगाया है कि तीनों आरोपियों ने 11 नवम्बर को डरा धमकाकर उससे 15 हजार रुपये की अवैध वसूली की है। फिलहाल असलियत क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा फिलहाल इतने बड़े स्तर पर नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री का साम्राज्य चल रहा था यह भी खाद्य विभाग पर सवालिया निशान जरूर खड़ा कर रहा है

अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट

8K views
Click