फेसबुक में साहब कर रहे थे तमंचे से खिलवाड़, पुलिस ने खोली साहब की अक्ल

2848

महराजगंज,रायबरेली
पुलिस टीम द्वारा फेसबक पर अवैध शस्त्र के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है।
स्थानीय पुलिस टीम द्वारा फेसबुक पर अवैध शस्त्र के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक सत्यम् मौर्या पुत्र श्यामलाल मौर्या निवासी थुलवासा थाना महराजगंज रायबरेली को मुखबिरखास की सूचना के आधार पर थुलवासा नहर माइनर पटरी से गिरफ्तार किया गया जिसकी जामातलाशी में कब्जे से 01 अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार सिंह,उप – निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, आरक्षी रवि कुमार, वृजेश यादव व शिवनारायन थाना महराजगंज रायबरेली शामिल रहे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

2.8K views
Click