बकेवर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

2248

फतेहपुर— फतेहपुर जनपद की बकेवर पुलिस ने आज एक वारन्टी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
बता दे कि फतेहपुर जनपद के बकेवर थाना प्रभारी नीरज यादव ने एक नफर वारंटी अभियुक्त शिवलाल पुत्र महाबली निवासी बकेवर बुजुर्ग थाना बकेवर जनपद फतेहपुर को मुकदमा अपराध संख्या 108/15 धारा 323/324/ 504 आईपीसी थाना बकेवर फतेहपुर व आज को एक नंबर वारंटी अभियुक्त गया प्रसाद पुत्र बदलू निवासी ग्राम हरदासपुर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 900/14 धारा 325/323/504 को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है ।

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

2.2K views
Click