रायबरेली। बछरावां में फतेहपुर लखनऊ बाईपास पर फतेहपुर से लखनऊ वापस जाते समय पूर्व विधायक रामलाल अकेला के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव का भव्य स्वागत किया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला समर्थकों के जनसैलाब को देखकर ठहर गया जिसे देखकर सपा मुखिया अखिलेश सिंह यादव गाड़ी से उतरकर कार्यकर्ताओं के बीच में आ गए। जिन्हें कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया। वहीं अति उत्साही सपा कार्यकर्ताओ द्वारा लगाए जा रहे समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, जिंदाबाद अखिलेश भैया जिंदाबाद के नारों से आसपास का वातावरण गुंजायमान हो उठा। मुखिया ने क्या कहा इस शोरगुल में वह कार्यकर्ताओं को नहीं सुनाई पड़ा। स्वागत की इस बेला में पूर्व विधायक रामलाल अकेला, नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ रामजी, विक्रांत अकेला ब्लाक प्रमुख, रंजीत अकेला उर्फ रानू, शकील मंसूरी सभासद, प्रमोद कुमार एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा उर्फ मोनू, शेखर चौधरी, निजामुद्दीन मंसूरी, राजू रायनी, भैयय्न हुसैन, हेमंत कुशवाहा, शहाबुद्दीन जगदेव प्रसाद यादव, जगन्नाथ यादव, मोहित श्रीवास्तव, कुवंर वीरभान सिंह, राहुल वर्मा, सूरज गौतम सहित हजारों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बछरावां में पूर्व सीएम के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
2.3K views
Click