बछरावां विधायक राम नरेश रावत और उनके परिवार की कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

931

रिपोर्ट – अनूप सिंह

रायबरेली । विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सरकार ने निर्देश जारी किया कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि स्वयं की व अपने पूरे परिवार की कोविड-19 (कोरोना) की जांच कराएगा, उसी क्रम में आज यशस्वी बछरावां विधायक माननीय रामनरेश रावत जी सपरिवार विधानसभा पहुँच कर कोविड-19 की जांच करवाई ,ईश्वर की कृपा से माननीय जी सहित परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है ज्ञात हो अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के उपरांत माननीय विधायक जी सपरिवार 7-अगस्त को श्री राम तीर्थ के अध्यक्ष पूज्य श्री महंत नृत्य गोपाल दास जी से मुलाकात की थी और उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया था, जब महंत जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तब आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर बछरांवा विधायक माननीय राम नरेश रावत जी ने स्वयं को परिवार सहित होम क्वॉरेंटाइन कर लिया था अब जब रिपोर्ट निगेटिव आई है तो मानी विधायक जी कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में शामिल होंगे उन्होंने ईश्वर से कामना की बछरावां विधानसभा का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ हो और कोरोना जैसी बीमारी से बछरांवा मुक्त हो, साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील भी की सभी लोग कोरोना से लड़ने के संसाधन जैसे सैनिटाइजर मास्क का प्रयोग करें 2 गज की दूरी का पालन करें बहुत जल्द कोरोना मुक्त बछरांवा होगा ।।

931 views
Click