बजबजाती नालियाँ संचारी रोगों को दे रहीं दावत

2881

डलमऊ, रायबरेली। जहां केंद्र सरकार व राज्य सरकारें संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वच्छता अभियान के तहत शहर से लेकर गांवो तक एक अभियान चलाकर संचारी रोगों से निजात दिलाने के लिए कार्य कर रही हैं।

वहीं डलमऊ क्षेत्र के शगुनपुर कूड़ा चक गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है ग्रामीणों की माने तो गांव की नालियां कूड़ा से पटी हुई है और नाली में पानी भरा हुआ के कारण बज बजा रही।

वहीं ग्रामीण रामनरेश, जितेंद्र कुमार, सुशील कुमार, देवेंद्र कुमार आदि ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार डलमऊ प्रशासन को लिखित रूप से दिया गया, लेकिन नालियों की सफाई नही हो पाई।

  • विमल मौर्य
2.9K views
Click