रिपोर्ट – अनुज मौर्य
रायबरेली। वर्चुअल माध्यम से जिला कारागार रायबरेली में निरुद्ध बन्दियों हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाधान में बन्दियों को अधिकार एवं कर्तव्य विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया सचिव महोदया द्वारा उपस्थित बन्दियों उनके विधिक एवं मौलिक अधिकारों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। कोविड-19 महामारी के समय जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों को सोशल डिस्टेंसिग के पालन के साथ-साथ मास्क का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।
तत्पश्चात वृद्धाश्रम दूरभाष नगर आई0टी0आई0 कैम्पस रायबरेली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा वृद्धजनों को उनके मूल अधिकारों व कर्तव्यों से परिचित कराने हेतु जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर वरिष्ठ नागिरकों के विधिक अधिकार विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्गेश नन्दिनी के द्वारा समसामायिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी एवं वरिष्ठ नागरिक अधिनियम के सम्बन्ध में बिन्दुवार बताया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली दुर्गेश नन्दिनी द्वारा वृद्धाजनों को उनके निःशुल्क विधिक अधिकारों के विषय पर जानकारी दी गयी। कोरोना से बचाव सोशल डिस्टेंसिग मास्क के प्रयोग हेतु जागरुक किया।