बाइक और ट्रक की आपस में टक्कर में दो घायल

3171

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड नवोदय चौराहा स्थित सोमवार दोपहर दो बाइक खड़े ट्रक में भिड़ गयी। एक बाइक पर बैठी महिला तो दूसरी बाइक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मामला क्षेत्र के नवोदय चौराहा स्थित शांतनु फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प के पास का है दोपहर लगभग ग्यारह बजे दिनेश 28पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम पारा थाना महराजगंज अपनी पत्नी को लेकर रायबरेली अस्पताल दवा कराने ले जा रहे थे।

वहीं लल्लन 45 पुत्र छेददन निवासी इंहौना क़स्बा अमेठी अपनी पत्नी समीम बानो के साथ रायबरेली मुकदमे में पैरावी करने जा रहे थे। अचानक दोनों मोटर साईकिल चालक पेट्रोल पम्प के पास अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में भिड़ गए। जिसमें समीम बानो को सीने में चोट आई वही दिनेश के पैर में चोट आई है। आसपास मौजूद लोगो की मदद से दोनों को उपचार के लिए महराजगंज अस्पताल भेज दिया गया है।

  • अशोक यादव एडवोकेट
3.2K views
Click