बाइक रैली के माध्यम से पुलिस ने किया नगरवासियों को कोरोना से सतर्क

2190

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ (महोबा)। महोबा मुख्यालय में कोरोना की दस्तक के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। कोतवाली पुलिस ने जनजागरण के साथ ही लाॅकडाउन के निर्देशों का पालन कराने के लिए शनिवार को नगर में बाइक रैली निकाली गई।
कोरोना वायरस व फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए निकाली गई बाईक रैली का नेतृत्व एसएचओ अभिमन्यु यादव ने किया।

बाइक रैली कुलपहाड़ कोतवाली से शुरु होकर गोंदी चौराहा, बस स्टैंड, हटवारा, किशोरगंज, राजा वार्ड, मुख्य बाजार, सतियनपुरा, पुरानी तहसील रोड, कठवरिया व नगर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए नगर भ्रमण किया। रैली में माइक द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित लॉक डाउन के सम्बन्ध में आगाह किया गया। बाइक रैली की पहल का नगर के लोगों द्वारा समर्थन दिया गया। रैली में लगभग दो दर्जन से अधिक बाईकों में पुलिस बल शामिल रहा। रैली में एस एस आई आनंद कुमार,एस आई अनुराग पाण्डेय,एस आई राजेश मौर्या,एस आई आशुतोष त्रिपाठी,एस आई आर बी सिंह सहित थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

2.2K views
Click