लालगंज रायबरेली कोतवाली क्षेत्र बाइक सवार आवारा मवेशी से टकराकर हुए घायल रेलकोच फैक्ट्री के निकट बाइक सवार लालगंज कि तरफ से आ रहे थे।तभी सडक़ पर आवारा मवेशी आने से टक्कर हो गई जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए बाइक सवार राजेंद्र पुत्र शिवप्रसाद उम्र लगभग 35 वर्षीय साथी सुधीर पुत्र ब्रजपाल उम्र 30 वर्षीय निवासी पूरे जगन्नाथ मजरे ऐहार दोनों काम करके लालगंज से शाम को घर वापस लौट रहे थे।तभी फैक्ट्री के पास मवेशी से टकरा गए जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने एंबुलेंस को फोन करके घटना की सूचना दी घटना के मौके पर पहुचीं एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए नजदीक सरकारी अस्पताल लालगंज पहुचाया। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
बाइक सवार मवेशी से टकरा कर घायल
570 views
Click

