बाबा अवधेश्वरनाथ धाम में चलाया गया सफाई अभियान

7454

बाबा अवधेश्वरनाथ धाम ट्रस्ट के संरक्षक गरीबों के मसीहा परम आदरणीय मां राजा भैया जी के संरक्षकत्व में हर रबिवार को सफाई अभियान चलाया जाता है आज भी सुबह पांच बजे से आठ बजे तक सीढ़ियों पर भूत नाथ रोड मंदिर परिसर में प्रागंण में स्वच्छता अभियान चलाया गया सफाई अभियान में शामिल पदाधिकारी गण सदस्य गण उपस्थित रहे श्री देव दत्त जी विनय कुमार ओझा जी जुगनू जी राम कृपाल बेलौरा जी एडवोकेट श्री रमाकांत शुक्ला जी कृष्ण प्रकाश गोपी जी राही सिंह जी बालेश्वर तिवारी जी राकेस जी साजन राहुल रजत आदि कार्यकर्ता गण सफाई अभियान में शामिल रहे।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

7.5K views
Click