बाहर से लौटे कामगारों को राशन वितरित

544

दो दिन में तीन सौ मजदूरों को पहुंचाई राशन सामग्री

राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। बाहर से शहरों महानगरों से लौट रहे कामगारों के आने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। बाहर से लौटकर आने वाला कोई श्रमिक भूखा न रहे ऐसे मजदूरों को प्रशासन राशन सामग्री उपलब्ध करा रहा है। दो दिन में तीन सौ मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया जा चुका है।

लाकडाउन धीरे धीरे खुलता जा रहा है। बाहर से कामगारों का लौटना भी थमा नहीं है। ऐसे में उनके समक्ष रोटी का संकट उत्पन्न न हो इसलिए उन तक राशन पहुंचाने की मुहिम फिर शुरु हो गई है। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार राधेश्याम गौर , लेखपाल हुकम सिंह ,अध्यापक रमेश यादव , शेख अनीश व इरफान आलम ने नगर के सतियनपुरा वार्ड , सेनापति वार्ड , गहरा पहाड़िया , हटवारा में आटा , दाल , नमक, व खाद्य तेल लगभग तीन सैकडा जरूरतमंदो को वितरित किया।

544 views
Click