बिना परमिशन ड्रोन उड़ाना युवको को पड़ा भारी,पुलिस ने दो युवकों को भेजा जेल

116917

रायबरेली –रायबरेली में बिना प्रशासनिक अनुमति ड्रोन उड़ाने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मिल एरिया पुलिस ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की।

गिरफ्तार युवकों की पहचान जुनैद पुत्र फरहद निवासी मदेयगंज जिला लखनऊ व मो अवैश पुत्र इमामुदिन निवासी तुर्क पट्टी थाना खैराबाद जिला सीतापुर के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह लोग पीएसी कॉलोनी के निकट फर्नीचर का काम करने आए थे और रात के समय यह लोग दहशत फैलाने के लिए ड्रोन को उड़ा रहे थे स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को मय ड्रोन के साथ गिरफ्तार कर लिया है

पुलिस ने आरोपियों के पास से डीजेआई मिनी-2 ड्रोन, रिमोट, दो मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने मिल एरिया थाने में बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

व उप निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक सौरभ पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक सौरभ शर्मा की टीम ने यह कार्रवाई की। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।

116.9K views
Click