बीजेपी के विधायक राम नरेश रावत के गुर्गों की गुंडई सीसीटीवी में कैद

1396

रायबरेली– बछरांवा से बीजेपी के विधायक राम नरेश रावत के गुर्गों की गुंडई सीसीटीवी में कैद। लखनऊ रायबरेली टोल प्लाजा के कर्मचारी को जमकर धुना। टोल प्लाजा से गाड़ियों को निशुल्क निकलवाने का बना रहे थे दबाव। गाड़ियों के निशुल्क न निकालने पर विधायक के सामने गुर्गों ने टोल प्लाजा के कर्मचारी को जमकर पीटा। टोल प्लाजा मैनेजर ने निगोहां थाने में दी तहरीर।

1.4K views
Click