बुखार की शिकायत पर डेढ़ दर्जन से अधिक का लिया गया सैम्पल

10

रिपोर्ट – अंशुमान

लालगंज, प्रतापगढ़। महाराष्ट्र के नासिक से आये अठारह प्रवासी मजदूरों का सोमवार को बहुगुणा पीजी कालेज के क्वारंटीन सेंटर मे स्वास्थ्य परीक्षण कर सैम्पल लिया गया। जिला मुख्यालय से सीएमओ के निर्देश पर आयी स्वास्थ्य टीम ने लालगंज के टीकाराम, खेंमसरी, पूरे बंशी गांव से डेढ़ दर्जन लोगों को बुुलवाकर उनका सैम्पल लिया। डा. सुरेश सिंह की अगुवाई मे आयी स्वास्थ्य टीम ने इन लोगों का सैम्पल लैब परीक्षण के लिए एसआरएन भेजवाये जाने की बात कही है। अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता के मुताबिक इनमे से ज्यादातर लोगों ने बुखार से पीडित होने की शिकायत की थी। मजदूरों के तीन चार दिन पहले बाहर से गांव मे पहुंचने की भी बात कही गई है। इसी तरह मिश्रपुर गांव मे मुंबई से ट्रक से आये परदेशी बाप-बेटे के पंचायत भवन मे रूकने को लेकर भी ग्रामीणों ने इनके स्वास्थ्य परीक्षण की मांग की है।

Click