बूथ परिवार अभियान में सांसद ने बांटे मॉस्क, जनता का जाना हाल

1407
WhatsApp Image 2020-06-12 at 16.31.35
सांसद विनोद सोनकर वृद्ध महिला से बात करते हुए

कौशाम्बी | भाजपा बूथ परिवार संपर्क अभियान में शुक्रवार को सांसद विनोद सोनकर ने हिनौता बूथ संख्या 320 में  पीएम मोदी का संदेश पत्र, मास्क व साबुन का निःशुल्क वितरण किया. इस दौरान सांसद कौशाम्बी ने जनता की समस्याओं को सुना.

गौरतलब है कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर गुरुवार से भाजपा जिला इकाई ने बूथ परिवार संपर्क अभियान शुरू किया है. इस अभियान में बीजेपी ने कार्यकर्ता, नेता, विधायक व सांसद खुद एक एक बूथ पर पहुच कर आम जनता की दुख पीड़ा को सुन रहे है. इस दौरान आम जनता को कोरोना महामारी से बचाने के लिए मास्क व साबुन निःशुल्क व पीएम मोदी का संदेश पत्र आम जनता को दिया जा रहा है.

सांसद विनोद सोनकर ने बताया, कार्यक्रम के दूसरे दिन वह हिनौता गाव के बूथ संख्या 320 पहुचे थे. जहां उन्होंने आमजनता को कोरोना महामारी से बचाव के तरीके बताए. उन्होंने देश के यशस्वी पीएम मोदी का संदेश पत्र की लोगो को सौंपा.

1.4K views
Click