बेलाताल में दबंगों ने घर में घुसकर नाबालिग से की छेड़छाड़

3185

विरोध करने पर माता-पिता की जमकर की पिटाई।

बेलाताल ( महोबा ) , बेलाताल चौकी एक मोहल्ले में कुछ दबंगों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। नाबालिग घर में अकेली थी। दबंगों ने पकड़कर बदनियत से उसके साथ को कुकर्म करने की कोशिश की। अचानक घर में पहुंचे मां-बाप ने दबंगों को रोकने की कोशिश की। गुस्साए दबंगों ने किशोरी के मां-बाप को बुरी तरह मारा पीटा। माता-पिता व किशोरी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने उनको मेडिकल के लिए सीएचसी कुलपहाड़ भेज दिया। जहां पिता की हालत गंभीर होने पर महोबा रेफर कर दिया गया है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

3.2K views
Click