बेलाताल में बैंक में नेटवर्क फेल , एटीएम भी ठप
राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। बिना पुख्ता तैयारियों के व्यवस्था को तकनीकी से जोडने का खामियाजा बैंकिंग उपभोक्ताओं को भुगतना पड रहा है। नेटवर्क ठप होने से बैंकिंग सेवायें ठप हो जाती हैं। जिसका खामियाजा बैंक खाताधारकों को भुगतना पड रहा है।
इन दिनों सहालक का दौर चल रहा है। लेन देन पूरी तरह बैंकों पर टिका है। दूसरी ओर बैंकिंग सेवा भगवान भरोसे है। नेटवर्क फेल होने से आए दिन भारतीय स्टेट बैंक में लेनदेन ठप हो जाता है। बैंक में लेन-देन का कार्य आये दिन प्रभावित रहता है। बैंक से रुपये निकालने की चाहत लिए पहुंचे उपभोक्ताओं को दिन भर बैठकर इंतजार करना पड़ता है । शाम को निराश होकर वापस लौटना उनकी नियति बन जाती है।
आये दिन से एसबीआइ शाखा बेलाताल में लेन-देन नेट कनेक्टिविटी न होने से प्रभावित है। बैंक के गेट पर बाकायदा सूचना चस्पा कर दी जाती है। जिसमें लिखा होता है कि नेटवर्क फेल होने के कारण बैंक कार्य बाधित है। हालांकि इस दौरान उपभोक्ताओं के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं बनाई गई। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशान होना पड़ता है।
कमोवेश यही हाल एटीएम सेवा का है।
नेटवर्क फेल होने से भारतीय स्टेट बैंक एटीएम भी काम नहीं कर रहे हैं। जिससे यहां भी पैसों की निकासी नहीं हो पाई। दूर-दराज से पैसे निकालने आए लोगों को परेशान होना पड़ा।
भीषण गर्मी में लम्बी दूरी तय कर आने वाले उपभोक्ताओं का पुरसाहाल लेने वाला कोई नहीं है।