रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड़ थाने के अंतर्गत ग्राम मुढारी में धनुषधारी मंदिर की मूर्ति लेकर भाग रहे चोर भगवान सिंह लोधी को ग्रामीणों ने मूर्ति सहित पकड़ लिया चोर ग्रामीणों को चकमा दे कर फरार हो गया वही पुलिस को सूचना दी गयी पुलिस चोर को पकड़ने में लगी हुई है चोर अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
जिले में लगातार बढ़ती मूर्ति चोरी की घटनाएं चिंता का विषय है अब देखते है पुलिस चोर को पकड़ पाती है या नही।
561 views
Click


