रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़ जिले के मांधाता थाना क्षेत्र के लाखापुर ग्राम में बिजली के शॉर्ट सर्किट से कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
आग से किसानों की कई बीघे गेहूं की फसल स्वाहा । शार्ट शर्किट से लगी आग से जली गेंहूँ की फसल । राकेश द्विवेदी, विपिन कुमार द्विवेदी, आनंद कुमार द्विवेदी, जगदीश द्विवेदी की गेंहू की फसल हुई राख । घण्टों मशक्कत के बाद बुझी आग । मान्धाता के लाखापुर गांव का मामला।
चन्दन सिंह


69 views
Click