पढ़ाई में बच्चों का सहयोग करें अभिवावक:प्रधानाचार्य भानु प्रताप यादव।
बच्चे ही देश के भविष्य हैं इनका भविष्य बनाने में कोताही न बरतें:स्वदेश यादव।
लालगंज रायबरेली , शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शैक्षणिक संस्थान ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल बाल्हेमऊ ऐहार में रविवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में संस्थापक/निदेशक स्वदेश यादव ने छात्र व छात्राओं को समय से विद्यालय आने की बात कही। साथ ही बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई-लिखाई करने की सलाह दी। बच्चों के बौद्धिक विकास को लेकर अभिभावकों को बताया कि अपने बच्चों पर ध्यान देते हुए समय से तैयार कराके विद्यालय प्रतिदिन अवश्य भेजें। वही शिक्षकों से कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। इनका भविष्य बनाने में कोताही न बरतें। इस अवसर पर संस्थापक स्वदेश यादव, प्रधानाचार्य भानु प्रताप यादव, पीआरओ दिव्यांशी तिवारी अध्यापक -प्रज्ञा सिंह, महलका अकबर , निधि निर्मल , मांशी निर्मल, चांदनी सिंह, महिमा शर्मा , प्रियांशी , नीतिका , रोशनी , अंजली पाण्डेय, कौशिकी बाजपई आंचल बाजपई , वंदना शाहू, मुस्कान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न
5.5K views
Click


