लालगंज (रायबरेली)कोतवाली क्षेत्र के सती बहादुर का पुरवा मजरा दीपेमऊ सोहवल गांव में मंगलवार को खेलते समय एक चार वर्षीय मासूम की गड्ढे में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
गांव निवासी अमरेश पासवान का चार वर्षीय बेटा मयंक घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह घर से करीब 50 मीटर दूर स्थित पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। काफी देर तक जब बच्चा नजर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान मयंक गड्ढे में पानी पर उतराता मिला।
परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत से पिता अमरेश और मां सोमवती का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के पिता ने बताया कि गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे में ईंट पथाई के लिए उक्त गड्ढे में पानी भरा गया था।
बहाई चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामले में पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।

अनुज मौर्य/संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट


