मंगलवार मेला तथा अन्य आयोजनों में चर्चा करके सुव्यवस्था की होगी समीक्षा
प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में प्रबन्ध संस्था भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान के प्रबन्ध समिति व मंदिर तथा मेला समितियों की बैठक 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे होगी। बैठक में समितियों के सदस्यों के अलावा संरक्षक मंडल को भी मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए महासचिव समाज शेखर ने बताया की नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार यादव मुन्ना के मार्गदर्शन में धाम के अध्यक्ष आचार्य राज कुमार शुक्ल व कार्यवाहक अध्यक्ष लाल जी सिंह के संयोजन में बैठक होगी। धाम में होने वाले प्रत्येक मंगलवार मेले में सुव्यवस्था की समीक्षा, प्रशासनिक कार्यालय के जीर्णोद्धार तथा आगामी फरवरी माह में महाशिवरात्रि के पर्व पर होने वाले पचीसवें महाकाल महोत्सव की पृष्ठभूमि तय होगी।
बैठक के संदर्भ में सभी उपाध्यक्ष प्रशासन बबन सिंह , कार्यक्रम उमाकांत पांडेय, वित्त एवं लेखा राजीव नयन, संगठन डॉ अमर बहादुर सिंह व मीडिया व प्रकाशन पी बी सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। कार्यालय प्रभारी संजीव मिश्र नीरज को मेला व मंदिर व्यवस्था समिति के सदस्यों से समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। स्थानीय नगर पंचायत व पुलिस चौकी कटरा गुलाब सिंह के प्रतिनिधियो को भी आमंत्रित किया गया है।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
भयहरण नाथ धाम में प्रबन्ध समिति की बैठक 27 अक्टूबर को
2.8K views
Click