भारतीय सेना के हवलदार पद से सेवानिवृत्त होकर गांव पहुँचे संजय निषाद का अनोखे अंदाज में ग्रामीणों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया

958

अयोध्या:– भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर गांव पहुँचे तारुन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम केशरूवा बुजुर्ग निवासी सेना के हवलदार रहे संजय निषाद का ग्रामीणों ने जगह जगह फूल मालाओं से अनोखे अंदाज में उनका भव्य स्वागत किया। सेना से रिटायर होने के बाद पहली बार गांव पहुंचे जवान का बाजे-गाजे के साथ कार में बैठाकर जुलूस निकाला गया। लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए जवान के प्रति आभार प्रकट किया। इस बीच पूरा गांव भारत माता के जयकारे से गूंजता रहा। ढाई किलोमीटर चला स्वागत का कर्यक्रम।

हवलदार संजय निषाद से मिलने व देखने के लिए लोग घर से बाहर निकले अैार फूल माला से स्वागत किया। जवान ने भी अपने गृह ग्राम मेें मिले प्रेम व आदर को हाथ जोड़कर स्वीकार किया। भ्रमण के दैारान ग्रामीणों ने देश भक्ति के नारे भी लगाये। मिलनसार एवं मेहनत कश संजय निषाद 19 वर्ष तक भारतीय सेना मे रहे। वे समस्त ग्रामवासियों से मिलकर खुश व भावुक नजर आये। यह पहला मौका है जब सेना से रिटायरमेंट के बाद किसी जवान का इस अंदाज में स्वागत किया गया है। घर पहुँचने पर महिलाओं ने उनकी आरती उतारी व फूल बर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया।

ग्रामीणों ने बताया कि दो भाइयों में संजय सबसे बड़े है।उनके छोटे भाई संगम निषाद सिचाई विभाग में कार्यरत है। इनके पिता सीताराम निषाद के नलकूप चालक पद पर रहते मौत हो गयी थी। संजय निषाद ने 19 साल देश के अलग-अलग राज्यों की सीमाओं पर तैनात रहते हुए कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा की। आने वाले युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्त्रोत बनकर जवान अब युवाओं को सेना में जाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

स्वागत करने वालों में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सियाराम निषाद,बसपा नेता श्रीनाथ निषाद व लालमणी निषाद राम दुलार निषाद ने अंग वस्त्र तथा ड़ा0 अम्बेडकर सावित्री बाई फुले का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इसके अलावा ग्राम प्रधान ओम प्रकाश वर्मा सपा नेता नागेंद्र वर्मा हरीराम वनवासी, घनश्याम चौरसिया, प्रयागराज के पूर्व सीएमओ रहे ड़ा0 नानक सरन पत्नी उमा सरन के साथ बुके देकर स्वागत किया। बीआईपी पार्टी के अयोध्या जिलाध्यक्ष जसपाल निषाद,अजय कुमार निषाद सहित बड़ी संख्या में अन्य लोगो ने भी स्वागत किया।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

958 views
Click