मंगरौरा बाजार में उनके साथ लूट हो गई

517

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

आज दिनांक 13.01.2021 को सुबह के समय करीब 09ः30 बजे थाना कंधई पुलिस को एक व्यक्ति अमर जीत चौरसिया द्वारा यह सूचना दी गयी कि मंगरौरा बाजार में उनके साथ लूट हो गयी है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि अमर जीत चौरसिया पुत्र हरिराम चैरसिया नि0 शिव जी पुरम, कटरा रोड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ जो गल्ला व्यवसायी हैं, जिनकी थानाक्षेत्र कंधई में मंगरौरा बाजार में एक आफिस है, वह आज सुबह समय करीब 09ः00 बजे अपनी फाॅच्र्यूनर चार पहिया गाड़ी से अपने आफिस मंगरौरा पहुंचे। इनकी आफिस दूसरे तल पर है, अमर जीत चौरसिया का ड्राइवर आफिस में जाने के लिए बैग लेकर सीढ़ियो से चढ रहा था कि पल्सर मोटर साइकिल से आये 02 अज्ञात बदमाश उससे बैग छीन कर भाग निकले। अमर जीत चौरसिया द्वारा बैग में 15 लाख 90 हजार रुपये होने की बात बतायी गयी है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं, मामले की जांच/विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सोशल मीडिया सेल
जनपद प्रतापगढ़

517 views
Click