मकनपुर श्मशान घाट पर युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

2372

रिपोर्ट – दीपक राही

रायबरेली – स्वच्छता ही सेवा है के स्लोगन को सार्थक करने की एक नेक पहल सोशल वेलफेयर संगठन बेलाखारा के युवाओं द्वारा की गई । संगठन के अध्यक्ष और प्रभारी संदीप सविता के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने श्रमदान किया । कार्यक्रम में मां गंगा को साफ सुथरा बनाये रखने के लिए मकनपुर श्मशान घाट पर झाड़ू लगाकर सफाई की गई ।

इस दौरान सन्दीप सविता ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाये रखने का है । जिसमें क्षेत्र के दर्जनों युवा साथी मदद कर रहे हैं । समय समय पर साफ सफाई का यह कार्यक्रम चलता रहता है । इस दौरान जिला पंचायत के प्रत्याशी संजय शर्मा, दीपक श्रीवास्तव, परोपकार जनकल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष आनंद गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, अमर शहीद भीरा पासी सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष धीरज पासी, आलोक प्रजापति, सनी सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।

2.4K views
Click