मकान कब्जे को लेकर महिला ने मारपीट करने का लगाया आरोप

17054

खीरों,रायबरेली। थाना क्षेत्र के सेमरी चौराहा उसे वक्त हड़कंप मच गया जब चौराहे पर स्थित एक मकान को कब्जा करने को लेकर  जमकर बवाल हो गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि  भगवान बक्स खेड़ा के ग्राम प्रधान सुंदर लाल, उनके पुत्र सुधीर, साथी बबलू व अन्य लोगों ने कथित तौर पर मकान पर कब्जे की नीयत से धावा बोल दिया। विरोध करने पर पीड़ित महिला सुनीता पत्नी श्रीधर और उसके पुत्र सूरज व कमल को दबंगों ने बुरी तरह पीटा।


पीड़ित महिला को आरोपियों ने सड़क पर पटक दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से सुनीता को खीरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। वहीं पर जनों द्वारा स्थानी थाने में घटना की सूचना और तहरीर दी गई मामले पर

प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह का कहना है घटना की जानकारी मिली है जो भी दोषी होगा जांच के बाद उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

17.1K views
Click