मजदूरी का रुपया मांगने पर महिला की पिटाई

72

बिना मेडिकल करायें पीड़ित को थाने से भगाया

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश सरकार भले ही महिला सुरक्षा को लेकर सजक हो ताजा मामला लालगंज कोतवाली का प्रकाश में आया जहां मजदूरी का रुपया मगाना भारी पड़ गया महिला और उसकी पुत्री की पिटाई कर दी गई बकाया रूपये मांगने पर वृद्धा की पिटाई कर दी गई। खुरपे से बार कर दिए जाने के चलते उसके चेहरे पर चोटे आई हैं। मधुकरपुर गांव में रहने वाली रामावती पत्नी गंगासागर निर्मल ने बताया कि वह अपनी पुत्री छाया के साथ गांव के ही दिनेश सिंह के यहां धान की बेढ़ लगा रही थी। तभी वहां पर अवस्थी पुर निवासी रज्जन आ गया। रज्जन के खते में लगभग दो माह पहले छाया ने पिपरमेंट के पौधे लगाए थे। मजदूरी के बकाया बीस रूपय मांगने पर आरोपित ने उसके ऊपर खुरपे से हमला कर दिया।जिसमें उसके चेहरे पर चोट आई है।पीड़ित को देर शाम तक थाने में बैठाए रखा उसके बाद बिना मेडिकल के उसे भगा दिया। मामले का शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया गया है।

72 views
Click