रिपोर्ट – शैलेश नीलू
तिलोई (अमेठी) । प्रधान मंत्री जन कल्याणकारी योजना युवा प्रभाग जनपद अमेठी के समस्त सभी मंडल अध्यक्षों को प्रधानमंत्री के द्वारा लिखा पत्र आम जनमानस तक वितरित करने का प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना युवा प्रभाग के जिलाध्यछ अमेठी सोनू सिंह ने सभी मंडल अध्यक्षो वितरण करने का वीणा उठाया है। जहां पर सभी अध्यक्षो की अहम जिम्मेदारी होगी आम जन मानस तक हर एक योजना को पहुंचाने का। जिससे किये गये कार्यो की सही जानकारी हो सके जनता को प्रधान मंत्री जन कल्याणकारी योजना युवा प्रभाग जनपद अमेठी के जिला अध्यक्ष सोनू सिंह के नेतृत्व मे हुआ वितरण ।
493 views
Click