रायबरेली –ज़ी हा आपने सही पढ़ा, अगर बात सम्मान और इज्जत की आ जाए तो कोई भी हो वह हर चुनौती से लड़ने के लिए खड़ा रहेगा मामला रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र का है जहां पर एक मनचले द्वारा एक बेटी को गंदा इशारा दिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुंशीगंज बाईपास की है जहां पर एक मनचला आए दिन वहां स्थित एक घर की बेटी पर मनचले द्वारा गंदे इशारे कर रहा था जब पूरा मामला बेटी ने अपनी मां से बताया तो मां का रौद्र रूप दुर्गा के रूप में बाहर आ गया और आज दोबारा जब युवक वही दोबारा हरकत कर रहा था तभी मां ने उसे ठीक सबक सिखा दिया मां के द्वारा सबक सिखाने का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया था जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वही भदोखर थाना प्रभारी ने बताया की मामला संज्ञान मे है परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर अगर दी जाती है तो कठोर कार्रवाई आरोपी पर की जाएगी
अनुज मौर्य रिपोर्ट