मशीन में चारा कतरते समय कटा किसान का हाथ

1850

ऊंचाहार रायबरेली

कोतवाली क्षेत्र के सांवापुर नेवादा गांव में मोटर मशीन से चारा कतरते समय किसान का हाथ मशीन में फंस गया और उसके आधे हाथ के छोटे-छोटे टुकड़े हो गए आनन फानन परिजनों द्वारा एनटीपीसी हॉस्पिटल लाया गया जहां से रायबरेली सिमहैंस हॉस्पिटल लाया गया इसके बाद हालत ज्यादा गंभीर होने पर किसान को लखनऊ रेफर किया गया है जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी छेदीलाल 50 शनिवार सुबह जानवरों को चारा देने के लिए मोटर मशीन से हरा चारा रहा था तभी अचानक उसका बाया हाथ चारा मशीन में फस गया और उसके बांये हाथ के छोटे-छोटे टुकड़े हो गए पास में खड़े एक युवक की जब नजर उस पर पड़ी तो उसने मोटर को बंद किया इस घटना से घर में कोहराम मच गया परिजनों द्वारा किसान को एनटीपीसी चिकित्सालय लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया परिजनों द्वारा उन्हें जिले के सिमेंहैस हॉस्पिटल लाया गया जहां से हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

1.9K views
Click