महराजगंज सीएचसी रो रहा बदहाली के आंसू,मोबाइल के टार्च के भरोसे चल रहा अस्पताल

52137

महराजगंज रायबरेली। कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार दोपहर के समय बिजली की आपूर्ति बाधित होने पर मरीज और डॉक्टर को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। वर्तमान समय में कस्बे के अंदर वोल्टेज और विद्युत के बाधित होने की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। जिसके कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों व डॉक्टरों को इस बरसात के मौसम मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर भी रखा हुआ है लेकिन वह भी काम नहीं कर रहा है। डॉक्टर मोबाइल फोन की रोशनी में मरीजों का उपचार कर रहे हैं और औषधि वितरण कक्ष मे औषधि वितरक कर्मचारी मोबाइल जलाकर रोशनी में दवाई देते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो मोबाइल फोन के कैमरे में कैद हो गया। इस संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर गणनायक पांडे से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जनरेटर में तकनीकी खराबी आ गई थी, और साथ ही बरसात के कारण विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो रही है, जिसके कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है। साथ ही साथ उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अनियमितताओं के दुरुस्तीकरण पर कार्य किया जाएगा।

अनुज मौर्य/रोहित मिश्रा रिपोर्ट

52.1K views
Click