महाकुम्भ के अवसर पर श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ का समापन

4171

सनातन धर्म रक्षक समिति (पं.)के माध्यम से पूर्ण महाकुम्भ के अवसर पर श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ का समापन प्रयागराज उत्तर प्रदेश में हुआ जिसमें आयोजक श्री रामाश्रय शुक्ल जी ने समिति के सलाहकार एवं मार्गदर्शक गुरुदेव भगवान श्री सरस्वती प्रसाद पाण्डेय जी,अध्यक्ष आशीष शुक्ला जी,सचिव योगेश खैरनार जी,कार्यक्रम व्यवस्थापक श्री रामधर महाराज जी, सहयोगी सूर्यप्रकाश तिवारी जी,वरिष्ठ सदस्य हेमन्त शर्मा जी, मंजुला शर्मा जी,शशि कुमार जी, आदित्य कुलश्रेष्ठ जी, रोहतास दहिया जी,पुनीत वत्स जी,मनीष शुक्ल जी,स्वागत एवं आभार प्रकट किया। समिति इस बार इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें लोगो के रहने व भोजन का भी व्यवस्था किया है। इस कार्यक्रम में समिति के सलाहकार एवं मार्गदर्शक गुरुदेव भगवान श्री सरस्वती प्रसाद पाण्डेय जी ने अपना आशीर्वाद समिति के समस्त सदस्यों को दिया और धरातल पर इसी तरह धर्म ध्वजा व प्रचार प्रसार होता रहे यही कामना की।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार तिवारी

4.2K views
Click