महंगे शौक पूरा करने के लिए रखा जरायम की दुनिया में कदम
रायबरेली – जनपद के महाराजगंज में हुई लूट का खुलासा जनपद की विशेष पुलिस टीमों ने किया। दरअसल 16 जून को सब्जी व्यवसायी से लूट की घटना हुई थी। विशेष पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज, ग्राउंड सर्विलेंस, सर्विलांस, मुखबिर तंत्र के जरिए लुटेरों का बेसब्री से तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त पुलिस टीमों ने दो युवकों को नेवाजगंज नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से ₹20500 नगद, 1 एयरगन , 1 हुंडई वेन्यू कार और 3 मोबाइल फोन बरामद हुए।
खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि यह दोनों युवक पढ़े लिखे हैं हाई एजुकेशन बैकग्राउंड से आते हैं जिसमें से एक ने एमसीए कर रखा है। इन्होंने 19 हजार रुपए किराए पर लखनऊ की अच्छी सोसाइटी में मकान ले रखा है। इन लोगों की प्रतिदिन पार्टी व शराब पीने की लत है अच्छे और महंगे ब्रांड के कपड़े पहनते हैं। घर से इतने रुपए नहीं मिलते जिसकी वजह से इन लोगों ने जुर्म का रास्ता चुना। टारगेट को यह उसे इलाके का पुलिस कर्मी बताते और चेकिंग के नाम पर लोगों को रूकवाते थे। आने जाने वालों की तलाशी लेते थे पैसा और मोबाइल फोन मिलता उसको लेकर डरा कर भगा देते थे। लूटे गए मोबाइल किसी सुनसान जगह पर फेंक देते थे ऐसा वह इसलिए करते थे ताकि पीड़ित किसी को सूचना न दे सके अभी तक वह छोटी-छोटी घटनाओं का अंजाम देते थे जिससे कि वह घटनाएं सामने ना आ सके। पुलिस ने जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक रुद्र प्रताप सिंह उर्फ मोटू पुत्र राजेश कुमार सिंह निवासी पुखरदहा थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर है जो मौजूदा समय में गोमती नगर लखनऊ में रहता था। तथा दूसरा युवक आदर्श सिंह उर्फ गोलू पुत्र राम बहादुर निवासी जनपद बस्ती है जो वर्तमान समय में मानस गार्डन थाना बीबीडी जनपद लखनऊ में रहता था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने ₹10000 नगद पुरस्कार भी देने का ऐलान किया।