महिलाओं से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी दी

1836

पुलिस अधीक्षक महोदय,प्रतापगढ़ के निर्देश पर आज दिनांक 24.01.2025 को एंटीरोमियो टीम द्वारा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ मे चलाये गए मिशन शक्ति फेज-05 के तहत एंटीरोमियो स्क्वाड द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता चेक किया गया व महिलाओं से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी
1.वूमेन पावर लाइन-1090
2.महिला हेल्पलाइन-181
3.मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076
4.पुलिस आपातकालीन सेवा-112
5.चाइल्ड हेल्पलाइन-1098
6.स्वास्थ्य सेवा-102
7.साइबर अपराध-1930
8.एम्बुलेंस सेवा-108
और थाने का सीयूजी नंबर 9454404118 आदि के बारे में जानकारी दी गयी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

1.8K views
Click