महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न

524

आज दिनांक 18/072022 को महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश संगठन मंत्री रेखा शुक्ला के नेतृत्व में सण्वाचंद्रिका ब्लाक मे बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सैकड़ों की संख्या में आँगनबाड़ी कार्यकत्रिया इकट्ठा हुई । जिससे आँगनबाड़ी कार्यकत्रियो की मुख्य मांगो को लेकर के प्रशासन का विरोध व्यक्त किया ।जैसे कि बच्चों का फीडिंग पूरे प्रदेश में जोरो से हो रहा है जिसमें आँगनबाड़ी को ना ही रीचार्ज का पैसा विभाग के द्वारा मिलता है और घटिया क्वालिटी की मोबाइल जो विभाग के द्वारा मिला है उसमे किसी भी तरह से फीडिंग का कार्य नहीं शो कर रहा है सभी आँगनबाड़ी साइबर कैफे वाले के यहाँ फीडिंग करवाने के लिए विवश है अधिकारियों का सभी पर दवाब बनाया जा रहा है ना ही सरकार आँगनबाड़ी पर ध्यान देता है और ना ही अधिकारी इनकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करते हैं।
बैठक में मुख्यसेविकाओ की सीधी भर्ती रोकने की मांग की गयी है महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश संगठन मंत्री रेखा शुक्ला ने कहा कि 2012 के बाद से प्रदेश में कोई पदोन्नति नहीं हुइ प्रदेश के हर जनपद में मुख्यसेविकाओ की कमी है कई परियोजना तो मात्र एक या दो मुख्यसेविका ब्लाक को देख रही है इस लिए आँगनबाड़ी को 50/ प्रतिशत की छूट देकर सरकार मुख्यसेविका की भर्ती शीध्रति शीध्र की जाय ।
साथ संघ की मांग हैं कि रिटायरमेण्ट आँगनबाड़ी कार्यकत्रियो को ग्रेच्यूटी दी जाय ।पांचवी मांग है कि स्वयं सहायता समूह व कोटेदार को आँगनबाड़ी के राशन से अलग हटाया जाये क्योंकि वो लोग आँगनबाड़ी के लाभार्थियों का पूरा राशन नही देते हैं बैठक के दौरान वालविकास परियोजना अधिकारी से मिलकर आँगनबाड़ी बहनों की समस्याओ को समाधान करने की बात की गयी बैठक में किरन सिंह बिन्दा शशी मौर्य रेनू सिंह नीषा रीना ललिता मन्जू महिमा आदि सैकड़ों कार्यकत्रिया सम्मिलित रही

524 views
Click