रायबरेली। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र की एक दलित महिला ने महिला थाने मे तहरीर देकर दबँगों द्वारा गाली गलौज व छेड़खानी का आरोप लगाया है।
पीड़ित महिला के अनुसार महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के रसेहता गांव निवासी शांती देवी पत्नी बेचू लाल का कहना है की वह धोबी जाति से तालुक रखती है।गांव के ही श्री लाल पुत्र गउदीन उसके पुत्र अरबिंद बेटी दिशा व बहु राम दुलारी आदि ने जमीनी विवाद मे जाति सूचक शब्दों को प्रयोग कर भद्दी भद्दी गलिया दी।
और अरविन्द व श्री लाल ने गलत इरादे से कपड़े फाड़ डाले।सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही सुरु कर दिया।
रिपोर्ट-अशोक यादव एडवोकेट
1.9K views
Click