महोबा , माँ चंद्रिका महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय शिविर का चयनित ग्राम मामना में शनिवार को शुभारम्भ हो गया। तीनों कार्यक्रम अधिकारियों डॉ ज्योति सिंह, जगभान सिंह और नितिन द्विवेदी के मार्गदर्शन में स्वयं सेविकाओं ने आस पास के स्थान को साफ सुथरा किया।
इसके साथ ही स्वच्छता के महत्त्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसकी व्यवस्था में प्रतीक्षा तिवारी, नाजरा, सत्येंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संजय परमार आदि का योगदान सराहनीय रहा। संगोष्ठी में अतिथियों के अलावा स्वयं सेविकाओं ने भी अपने विचार रखे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
5.7K views
Click


