मानसिक तनाव में युवती ने की आत्महत्या

2719

महेन्द्र कुमार गौतम, जालौन

उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी राधे लाल वर्मा की पुत्री कंचन w/o रंजीत उम्र 20 वर्ष में शादी के 1 साल बाद फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला आज समाप्त कर ली। दहेज के भेड़ियों ने आज फिर ले ली एक मासूम की जान शासन प्रशासन से पीड़ित पिता राधेलाल वर्मा ने लगाई न्याय की गुहार और कहा कि वह शादी वाले दिन से ही और दहेज की मांग करने लगे थे और उसकी पुत्री के साथ आए दिन मारपीट करते थे उसकी पुत्री ससुराल में मात्र 15 से 20 दिन रही पिता जब अपनी पुत्री को लेने के लिए गया तो उसकी पुत्री और उसको दोनों लोगों के साथ मारपीट कर ससुराल पक्ष ने की थी उसके बाद फोन पर लेने आने की बात कह कर गन्दी गन्दी गलियां उसकी पुत्री को फोन पर रंजीत देता था और दस लाख रूपये की मांग थी की हम लोग किराये के मकान मे रहते है। अपने पिता से रूपये लेकर आओ मकान लेने के लिए तभी तुमको अपने साथ रखेंगे ऐसा कह कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते थे मानसिक तनाव के कारण कंचन ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

2.7K views
Click