मारपीट में महिला समेत दो घायल

954

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बांदा। गिरवां थाना क्षेत्र के सरस्वाह गांव निवासी राजाबाई (30) पत्नी रामसनेही शुक्रवार की शाम को अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। तभी वहां शराब के नशे में पहुंचे चचेरे देवर घनश्याम ने गाली-गलौज शुरू कर दी। राजाबाई ने इसका विरोध किया तो तीन लोगों ने युवती को मारपीट कर घायल कर दिया। इसी तरह चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट गांव निवासी श्रीधर (36) पुत्र अर्जुन शुक्रवार की शाम को घर के दरवाजे पर बैठा था। पड़ोसी संतराम गाली-गलौज करने लगा। श्रीधर ने इसका विरोध किया। इसके बाद श्रीधर अपने घर चला गया। उसके घर में तीन लोग घुस गए और लाठी व बरछी से हमला बोल दिया। इससे श्रीधर घायल हो गया। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी है।

954 views
Click