गंगा एक्सप्रेसवे के ओवरलोडिंग वाहनों से डकौली सम्पर्क मार्ग ध्वस्त, आवागमन में दिक्कत
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के डकौली मंजरे ऐहार गांव में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में मिट्टी ढुलाई कर रहे डंपरों की ओवरलोडिंग से सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यह मार्ग रेल पहिया कारखाने के निकट स्थित है और गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि भारी वाहनों की निरंतर आवाजाही से सड़क जगह जगह से टूट गई है। जिससे मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब सड़क के कारण कई राहगीर गिरकर घायल हो चुके हैं, लेकिन अब तक इस समस्या को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को आक्रोश व्यक्त करते हुए मिट्टी ढुलाई कर रहे ओवरलोड वाहनों को रोक दिया और प्रशासन से मार्ग की मरम्मत तथा ओवरलोडिंग पर रोक लगाने की मांग की। ने एक सुर में कहा कि जब तक सड़क की मरम्मत और ओवरलोड वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं लगेगी, तब तक वह विरोध जारी रखेंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना में लगे वाहनों की नियमित जांच की जाए और ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि गांव की सड़क और आमजन की सुरक्षा बनी रह सके। विरोध प्रदर्शन में गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी समेत भोला यादव, जितेन्द्र कुमार, आशीष, शिव आधार, सचिन, रमेश, जागेश्वर, लवलेश, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार और दीपू यादव ,सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
अनुज मौर्य /सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट


